Bihar SI Prohibition Bharti 2026: बिहार SI मद्य निषेध के निकाली भर्ती, जाने योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
5 Min Read

Bihar SI Prohibition Bharti 2026: Online Form, Eligibility, Exam Pattern: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने Sub-Inspector Prohibition (SI मद्य निषेध) पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 78 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत की जा रही है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगी।

 

Overview Highlights

ParticularsDetails
Recruitment NameBihar SI Prohibition Recruitment 2026
Conducting AuthorityBihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Post NameSub-Inspector Prohibition (SI मद्य निषेध)
Total Vacancies78 Posts
DepartmentProhibition, Excise & Registration Department, Bihar Government
Application ModeOnline
Application Start Date27 January 2026
Last Date to Apply27 February 2026
Educational QualificationGraduation Pass
Selection ProcessPrelims Exam, Mains Exam, Physical Efficiency Test (PET)
Job LocationBihar

 

 

 

 

To Get Latest Updates
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

Arattai Channel Join

 

 

 

पदों का विवरण (Vacancy Details)

पद का नामवेतन स्तरकुल पद
Sub-Inspector Prohibition (SI मद्य निषेध)Level-678

इन पदों का वर्गवार आरक्षण भी निर्धारित किया गया है, जिसमें अनारक्षित, SC, ST, EBC, BC, महिला और EWS श्रेणियां शामिल हैं।

 

 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

EventDate
Application Start Date27 January 2026
Last Date to Apply27 February 2026

 

 

 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना अनिवार्य है। समकक्ष योग्यता भी मान्य होगी। योग्यता की गणना 01 अगस्त 2025 तक की जाएगी।

 

 

आयु सीमा (Age Limit)

वर्गन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य पुरुष20 वर्ष37 वर्ष
सामान्य महिला20 वर्ष40 वर्ष
BC / EBC (पुरुष/महिला)20 वर्ष40 वर्ष
SC / ST (पुरुष/महिला)20 वर्ष42 वर्ष

सरकारी सेवकों और पूर्व सैनिकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

 

 

शारीरिक मापदंड (Physical Standards)

ऊंचाई (Height)

  • सामान्य/BC/EBC पुरुष: 165 सेमी
  • SC/ST पुरुष: 160 सेमी
  • सभी वर्ग की महिलाएं: 155 सेमी

 

सीना (केवल पुरुषों के लिए)

  • सामान्य/BC/EBC: बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाकर 86 सेमी
  • SC/ST: बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाकर 84 सेमी

महिलाओं के लिए सीने की माप नहीं होगी।

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 200
  • समय: 2 घंटे
  • विषय: सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषय
  • न्यूनतम 30% अंक अनिवार्य

 

2. मुख्य परीक्षा (Mains)

इसमें दो पेपर होंगे:

पेपर-1: सामान्य हिंदी

  • 100 प्रश्न
  • 200 अंक
  • यह केवल क्वालिफाइंग होगा

पेपर-2:

  • सामान्य अध्ययन
  • सामान्य विज्ञान
  • गणित
  • मानसिक योग्यता
  • इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र

इस पेपर के आधार पर मेरिट बनेगी।

 

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

दौड़

  • पुरुष: 1.6 किमी – 6 मिनट 30 सेकंड
  • महिला: 1 किमी – 6 मिनट

ऊंची कूद

  • पुरुष: 4 फीट
  • महिला: 3 फीट

लंबी कूद

  • पुरुष: 12 फीट
  • महिला: 9 फीट

गोला फेंक

  • पुरुष: 16 पाउंड – 16 फीट
  • महिला: 12 पाउंड – 10 फीट

 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: ₹100
  • भुगतान केवल Online Mode (UPI, Debit Card, Credit Card, Net Banking) से होगा।

 

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://bpssc.bihar.gov.in
  2. “Prohibition Dept.” टैब पर क्लिक करें
  3. Advt No. 03/2026 लिंक खोलें
  4. पहले रजिस्ट्रेशन करें
  5. फॉर्म भरें
  6. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  7. शुल्क भुगतान करें
  8. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट लें

Online Apply Important Link 

Online Apply  Available Soon
Official Notification Click Here 
Official Website Click Here 

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!