BRABU UG 2nd & 3rd Semester Result Date: कब जारी होगा स्नातक 2nd एवं 3rd सेमेस्टर का रिजल्ट ?, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

 

B.R. Ambedkar Bihar University (BRABU), Muzaffarpur

BRABU UG 2nd & 3rd Semester Result Date: मुजफ्फरपुर स्थित B.R. Ambedkar Bihar University (BRABU) में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी चिंता की खबर सामने आ रही है। स्नातक (Graduation) सत्र 2024-28 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा को खत्म हुए लगभग तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इस देरी की वजह से छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं और रोज़ाना विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

 

 

To Get Latest Updates
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

Arattai Channel Join

 

 

अक्तूबर में खत्म हुई थी परीक्षा,अब तक रिजल्ट पेंडिंग:

विश्वविद्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, Graduation Second Semester Exam अक्टूबर महीने में ही समाप्त हो गई थी। आमतौर पर परीक्षा के 30–45 दिनों के अंदर परिणाम (Result) जारी कर दिया जाता है, लेकिन इस बार तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई official update नहीं दिया गया है।

छात्रों का कहना है कि वे अपने Next Semester Admission, Scholarship, Competitive Exams, और Job Applications के लिए रिजल्ट पर निर्भर हैं। लेकिन बार-बार देरी होने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है।

 

 

 

लगभग 1.20 लाख Students हुए थे शामिल:

BRABU प्रशासन के मुताबिक, इस बार स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 1.20 लाख (1 lakh 20 thousand) छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट रुका रहना एक बड़ी administrative failure माना जा रहा है।

Students का कहना है कि इतने बड़े स्तर पर परीक्षा कराने के बाद भी अगर समय पर मूल्यांकन (Evaluation) और Result Publication नहीं हो पा रहा है, तो यह University Management पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

 

 

मार्च में होगी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा:

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, मार्च महीने में स्नातक सत्र 2024-28 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जानी है। लेकिन सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट अब तक जारी नहीं होने से स्थिति और भी उलझती जा रही है। ऐसे में छात्रों को डर है कि कहीं अगला सेमेस्टर भी प्रभावित न हो जाए।

 

 

नई एजेंसी को सौंपी गई जिम्मेदारी:

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया है कि इस बार स्नातक परीक्षा का परिणाम जारी करने की जिम्मेदारी एक नई एजेंसी को सौंपी गई है। यह एजेंसी पहली बार स्नातक का रिजल्ट जारी करेगी। इससे पहले यही एजेंसी पीजी का परिणाम जारी कर चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि काम तेजी से चल रहा है और अगले 10 दिनों में परिणाम जारी करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

8 से 10 दिनों में 2nd सेमेस्टर एवं 15 फरवरी से पहले फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट:

 

परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने बताया कि परीक्षा विभाग के स्तर से स्नातक सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। 8 से 10 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पीजी सेकेंड सेमेस्टर का परिणाम जारी किया जाना है। इस महीने दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम जारी हो जाएगा। 15 फरवरी से पहले स्नातक सत्र 2023-27 फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। अब ऐसे में छात्रों को उम्मीद है कि स्नातक सेकेंड सेमेस्टर रिजल्ट भी जारी जल्द ही कर दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!