BRABU PG Admission Schedule 2025–27 Full Details: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में Post Graduate (PG) Session 2025–27 में नामांकन को लेकर छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 17 जनवरी 2026 कर दिया है।
पहले यह तिथि 10 जनवरी तक निर्धारित थी, लेकिन कई छात्रों द्वारा समय पर आवेदन नहीं कर पाने की शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया। डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप ने बताया कि दस्तावेजों की कमी और अन्य तकनीकी कारणों से कई छात्र आवेदन नहीं कर सके थे। छात्रों की मांग को देखते हुए पोर्टल को 17 जनवरी तक खुला रखने का निर्णय लिया गया है।
Overview Table (PG Admission 2025–27)
| विवरण (Details) | जानकारी (Information) | |||
|---|---|---|---|---|
| विश्वविद्यालय | बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) | |||
| सत्र (Session) | PG 2025–27 | |||
| आवेदन मोड | Online | |||
| पोर्टल खुलने की तिथि | 22 दिसंबर 2025 | |||
| आवेदन की अंतिम तिथि |
| |||
| कुल सीटें | 11,000 से अधिक | |||
| चयन प्रक्रिया | Merit + Choice Filling | |||
| कॉलेज/विषय आवंटन | नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद | |||
| नया सत्र शुरू | फरवरी 2026 (संभावित) | |||
| पोर्टल | UMIS Portal |
| To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें! |
|
17 जनवरी तक होगी पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन:
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 17 जनवरी 2026 कर दिया है। छात्र-छात्राएं इस अवधि में अपनी पसंद के विषय (Subject Choice) और कॉलेज का विकल्प भर सकेंगे।
20 जनवरी को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट:
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, 20 जनवरी 2026 को पहली मेरिट लिस्ट (BRABU PG 1st Merit List 2026) जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
26 जनवरी से पहले शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया:
विवि प्रशासन की कोशिश है कि 26 जनवरी से पहले नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, ताकि शैक्षणिक सत्र समय पर संचालित हो सके। यह पूरा नामांकन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
11 हजार से अधिक सीटों पर होगा नामांकन
BRABU के पीजी विभाग और इससे संबद्ध कॉलेजों में 11,000 से अधिक सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही Merit और Choice Filling के आधार पर विभाग व कॉलेज आवंटन (College Allotment) किया जाएगा।
कुलपति की अनुमति के बाद शुरू हुई तैयारी
कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अनुमति मिलने के बाद शनिवार से नामांकन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने पहले ही स्नातक सत्र 2022–25 का रिजल्ट जारी कर दिया था, जिसके बाद से पीजी नामांकन को लेकर छात्र लगातार इंतजार कर रहे थे।
फरवरी से नया सत्र शुरू करने का लक्ष्य
डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि नामांकन प्रक्रिया जनवरी में पूरी कर ली जाए, ताकि फरवरी महीने में नए सत्र की पढ़ाई (Academic Session) समय पर शुरू हो सके। इससे छात्रों का शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित नहीं होगा।
नए विषयों में भी नामांकन की तैयारी
विश्वविद्यालय द्वारा पीजी में नए विषयों (New Subjects in PG) की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न कॉलेजों से विश्वविद्यालय को अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
एमजेके कॉलेज, बेतिया ने आधा दर्जन से अधिक विषयों में नामांकन की अनुमति मांगी है। इसी तरह विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित अन्य जिलों के कॉलेजों ने भी नए विषयों में नामांकन की मांग रखी है।
अब तक 11 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, अभी तक 11 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शेष सीटों पर नामांकन के लिए पोर्टल को निर्धारित तिथि तक खुला रखा जाएगा।
छात्रों के लिए जरूरी सूचना
- PG Admission 2025–27 के लिए आवेदन Online Mode में होगा
- अंतिम तिथि: 10 January 2026
- नामांकन के बाद कॉलेज व विषय आवंटन Merit + Choice Basis पर
- फरवरी 2025 से कक्षाएं शुरू होने की संभावना
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे Last Date का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी भी तकनीकी समस्या (Technical Issue) से बचा जा सके।
पीजी एडमिशन ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट:
- स्नातक का अंकपत्र ( Graduation Marksheet)
- 10वी का अंकपत्र (10th Marksheet)
- 12वी का मार्कशीट (12th Marksheet)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- फोटो (Passport Size Photo)
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) जिसे लागू हो
- ईमेल आईडी (Email I’d)
- मोबाइल नंबर ( Moblie Number)
PG Admission Online Apply Application Fees 2025-27?
आपको बता दे बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए Online आवेदन शुल्क 300/- सभी केटेगरी की जाति के लिए देना होगा बता दे कि पीजी एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा
NOTE:- फीस कम/ज़्यादा/ग़लत दिखने पर पेमेंट ना करे | छात्र अपनी फीस कन्फर्म करके ही पेमेंट करे | किसी भी कैंडिडेट का फॉर्म भरने वक़्त एक बार पेमेंट कट गया हो और अपडेट नहीं हुआ है तो 24 hour के बाद यूनिवर्सिटी में संपर्क करे, या umissupport@brabu.ac.in पर ईमेल करें।
BRABU PG Admission 2025-27: Important Link
| BRABU PG Admission Online Apply 2025-27 | Click Here |
| Official Notification | Click Here |
| Official Website | Click Here |




