BRABU UG Registration 2025-29: बीआरएबीयू UG (CBCS) सत्र 2025–29 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखे शुल्क, लास्ट डेट

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

Bihar University FYUG (CBCS) Registration 2025–29 Full Notice: मुज़फ्फरपुर। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने सत्र 2025–29 FYUG (CBCS) के लिए पंजीयन से संबंधित आधिकारिक सूचना जारी की है।

BRABU ने स्पष्ट किया है कि सभी विद्यार्थी 13 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक अपना पंजीयन शुल्क जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने निर्देश दिया है कि शुल्क का भुगतान RTGS/NEFT के माध्यम से ही किया जाए और भुगतान तय समय सीमा के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

 

To Get Latest Updates
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

Arattai Channel Join

 

शुल्क का विवरण (Fee Details)

 

  • पंजीयन शुल्क₹600
  • माइग्रेशन शुल्क₹150
  • कुल देय शुल्क₹750

नोटिस के अनुसार छात्र ऊपर दी गई राशि विश्वविद्यालय के खाते 42390685950 में जमा कराएँ। भुगतान करते समय छात्र अपना नाम, कॉलेज और अन्य आवश्यक विवरण सही-सही दर्ज करें।

 

 

नोटिस किसके लिए जारी किया गया है?

यह नोटिस सभी अंगीकृत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, UMIS समन्वयक, कोऑर्डिनेटर, सहायक पंजीयक, कुलपति के निजी सहायक एवं कुलसचिव के कार्यालय को भेजा गया है ताकि पंजीयन प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके।

 

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

 

प्रक्रियातिथि
पंजीयन शुल्क जमा करने की शुरुआत13 दिसंबर 2025
अंतिम तिथि19 दिसंबर 2025
भुगतान मोडRTGS / NEFT

BRABU FYUG (CBCS) Registration 2025–29 Full NOTICE Download

छात्रों को क्या करना होगा?

 

विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार निर्धारित बैंक खाते में शुल्क जमा करें। RTGS/NEFT रसीद को सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में दस्तावेज़ी सत्यापन में इसकी आवश्यकता हो सकती है। संबंधित कॉलेज अपने स्तर पर छात्रों को समय पर सूचना उपलब्ध कराएँ ताकि कोई भी विद्यार्थी पंजीयन से वंचित न रहे।

 

 

BRABU प्रशासन का संदेश

 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे समय पर शुल्क जमा कर पंजीयन प्रक्रिया को पूरा करें। देरी होने पर किसी भी प्रकार की छूट देने का प्रावधान नहीं है।

 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!