Bihar Protsahan Scheme Boost: Two Lakh Girls to Receive Incentive in Two Months: मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना (Kanya Suraksha Yojana) के तहत स्नातक उत्तीर्ण दो लाख से अधिक छात्राओं को दो महीने में 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के प्रमाणपत्रों की जांच (certificate verification) पूरी करें।
| To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें! |
|
मुख्य बिंदु- Highlights:
- विश्वविद्यालयों द्वारा प्रमाणपत्र जांच तुरंत पूरी करने के निर्देश।
- आचार संहिता लागू होने से पहले 1.98 लाख छात्राओं को राशि मिल चुकी थी।
- वित्त विभाग से प्रोत्साहन राशि हेतु 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की मांग।
- बकाया छात्राओं को डिरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) द्वारा भुगतान किया जाएगा।
इसे भी पढ़े-रेलवे Group D परीक्षा तिथि, सिटी स्लिप, ट्रैवल पास और एडमिट कार्ड जारी
शिक्षा विभाग ने Universities को Verification Fast करने को कहा:
शिक्षा विभाग ने सभी Universities को कहा है कि वे छात्राओं के Certificates की जांच जल्द निपटाएं, ताकि राशि सीधे Bank Accounts में ट्रांसफर की जा सके। विभाग ने इस योजना के लिए वित्त विभाग से One Thousand Crore से ज्यादा राशि की Demand की है। माना जा रहा है कि नई सरकार बनने के बाद राशि का जारी हो जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन और वर्तमान भुगतान स्थिति:
योजना की पृष्ठभूमि- April 2018 से आरंभ
स्नातक प्रोत्साहन योजना अप्रैल 2018 से शुरू हुई थी। इसकी प्रक्रिया में UIDAI (Unique Identification Authority of India) से आधार जांच की अनुमति मिलने में देरी हुई, जिसके कारण Gazette प्रकाशन से लेकर पूरी प्रक्रिया पूरी करने में लगभग 6 महीने से अधिक समय लग गया। उसके बाद चुनाव आचार संहिता (election code of conduct) लागू होने के कारण भुगतान कुछ समय के लिये रुका रहा।
अब दो महीने के भीतर शेष सभी छात्राओं को राशि:
एक लाख 98 हजार छात्राओं के खाते में प्रोत्साहन राशि सितंबर में आ गई थी। इनमें शेष बचे तीन लाख 80 हजार छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है। दो माह में दो लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलने के बाद शेष बची छात्राओं को राशि मिलेगी। 2 महीने के भीतर प्रोत्साहन राशि मिलने की संभावना है। शिक्षा विभाग ने सभी Universities को यह भी कहा है कि प्रमाणपत्र जांच (Document Verification) में किसी प्रकार की देरी न हो।
इसे भी पढ़े-बिहार जीविका एडमिट कार्ड जारी, देखें Direct Link
क्या आगे होगा?
शिक्षा विभाग का कहना है कि विश्वविद्यालयों द्वारा प्रमाणपत्र सत्यापन पूरा होने के बाद, प्रोत्साहन राशि लाभार्थी छात्राओं के बैंक खातों में Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से भेज दी जाएगी। विभाग का लक्ष्य अगले दो महीनों में शेष सभी छात्राओं को राशि देना है, जिससे योजना की पूरी भुगतान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
| Application Status | Click Here |
| Application Finalize | Click Here |
| Student List Check | Click Here |




