BRABU B.Ed. 4 Year Course Result 2025: 4 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी, देखें अपना स्कोरकार्ड

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test Result 4 (CETINT-BED)- 2025: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने चार वर्षीय बी.एड. कोर्स ( 4 Year B.Sc. B.Ed. & B.A. B.Ed.) सत्र 2025-2029 में प्रवेश परीक्षा की रिजल्ट घोषित कर दी है। 

 

 

मुख्य तथ्य (Highlights)

बिंदुविवरण
परीक्षाBihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test
4 (CETINT-BED)- 2025
परीक्षा केंद्र11
कुल पंजीकृत छात्र12352
शामिल परीक्षार्थी7020
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि 07 अक्टूबर 2025
परीक्षा तिथि 12 अक्टूबर 2025
रिजल्ट जारी तिथि 04 नवंबर 2025
वेबसाइटhttps://brabu.ac.in/

 

बीए-बीएड और बीएससी-बीएड (चार वर्षीय) के लिए काउंसलिंग तिथि जारी:

B.R.A. बिहार विश्वविद्यालय ने B.A.-B.Ed एवं B.Sc.-B.Ed (चार वर्षीय समेकित कोर्स) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कॉलेज आवंटन, सीट कन्फर्मेशन फीस भुगतान तथा पेपर वेरिफिकेशन की तिथियाँ नीचे दी गई हैं।

क्रमतिथिविवरण
107.11.2025 से 18.11.2025ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज चॉइस फिलिंग
220.11.2025पहले राउंड का कॉलेज आवंटन (College Allotment)
321.11.2025 से 25.11.2025सीट कन्फर्मेशन फीस ₹3000/- का ऑनलाइन भुगतान (केवल पहले राउंड के लिए)
426.11.2025 से 28.11.2025पेपर वेरिफिकेशन और एडमिशन — स्थान: L.N. Mishra College of Business Management, Bhagwanpur, Muzaffarpur

 

इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू LLB और BA-LLB प्रवेश परीक्षा Answer Key जारी, करें आपत्ति दर्ज

 

 

रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 7 से 18 नवंबर तक:

जारी शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक चलेगी। इसके बाद 20 नवंबर 2025 को पहले राउंड का कॉलेज एलॉटमेंट (College Allotment) जारी किया जाएगा।

सीट कन्फर्मेशन फीस का भुगतान ₹3000 (तीन हजार रुपये) केवल पहले राउंड के लिए 21 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक किया जा सकेगा। वहीं पेपर वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया 26 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक एल.एन. मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर में आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उनका एडमिशन सुनिश्चित हो सके।

 

रिजल्ट कैसे देखें

  1. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. प्रवेश/रिजल्ट सेक्शन में “B.Ed Entrance Result” लिंक खोलें।
  3. अपने रोल नंबर और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करके रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।

 

महत्वपूर्ण निर्देश

  • रजिस्ट्रेशन की जानकारी और शेड्यूल केवल आधिकारिक वेबसाइट और विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड से ही मान्य मानी जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के बाद रसीद सुरक्षित रखें — भविष्य के संदर्भ के लिए आवश्यक हो सकती है।
  • दस्तावेज सत्यापन में किसी भी कमी पर नामांकन रद्द/अस्थायी किया जा सकता है।

 

Bihar Integrated B.Ed. CET Result 2025  Download
Bihar Integrated B.Ed. CET Answer Key 2025  Download 
Official Notification  Click Here 
Official Website https://brabu.ac.in/
Facebook Page Arrati Channel 
Telegram ChannelWhatsApp Channel
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!