BRABU News मुजफ्फरपुर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) की ओर से एसटीईटी अभ्यर्थियों पर हुए पुलिसिया दमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एल.एस. कॉलेज से प्रतिवाद मार्च निकाला गया और कॉलेज मुख्य द्वार पर दो संघ द्वारा सभा आयोजित की गई। इसमें छात्र संघ अध्यक्ष गौतम जी को मुख्य रूप से बुलाए थे।
अभ्यर्थियों की मुख्य मांगें
- एसटीईटी-2019 अभ्यर्थियों की नियमित नियुक्ति
- लंबित परीक्षाओं का आयोजन
- लाठीचार्ज में शामिल दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई
- मुख्यमंत्री की ओर से घोषित टीईटी-4 परीक्षा की शीघ्र तिथि जारी करना
एआईएसए नेताओं का बयान
एआईएसए राज्य अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की न्यायसंगत मांगों को पूरा करने की जगह पुलिसिया दमन का रास्ता अपना रही है। हाल ही में पटना में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
आंदोलन में शामिल छात्र-नेता
इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व एआईएसए के राज्य अध्यक्ष विनय कुमार ने किया। उनके साथ अशोक कुमार, रूपेश कुमार, विनीत कुमार, तस्लीम खान समेत इस आंदोलन को समर्थन में मुजफ्फरपुर बीएड कॉलेज के कुछ छात्र सहित अश्वनी, केशव, राहुल, साकिब तथा अन्य शामिल रहें इन्होंने पटना में भी डाक-बंगला पर आंदोलन किए।