मुजफ्फरपुर, 18 अगस्त 2025: BRABU TDC Part-3 Centre List Download 2022-25: BRABU TDC Part-3 Exam 2022-25: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट-3 की 21 अगस्त 2025 से होने वाली परीक्षा का कुल 34 सेंटर लिस्ट जारी कर दिया गया है।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
3 सितंबर तक होगी स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट-3 की परीक्षा:
आपको बता दें कि स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट-3 परीक्षा में 1 लाख 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं परीक्षा 03 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसके अलावा चार वर्षीय बीएड की परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा 19 अगस्त से होगी। इस परीक्षा में 490 छात्र शामिल हो रहे हैं।
इसे भी पढ़े- BRABU TDC Part-2 Spacial Result Out 2025: स्नातक पार्ट-2 स्पेशल परीक्षा 2025 रिजल्ट जारी,यहां से करे डाउनलोड
दो पालियों में होगी स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा:
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट-3 की परीक्षा 21 अगस्त 2025 से होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 09:00 से दोपहर 12:00 और दूसरी पाली दोपहर 01:00 से शाम 04:00 बज तक होगी।
स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट-3 का एडमिट कार्ड कॉलेज से करे प्राप्त:
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट-3 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, आपलोग अपने कॉलेज से प्राप्त करे कॉलेज इसे डाउनलोड कर प्राचार्य से Signature और मोहर करवाने के बाद परीक्षार्थियों के बीच वितरित करेंगे।
इसे भी पढ़े-बिहार बोर्ड इंटर पास 25,000 रुपये के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां करे अप्लाई
BRABU TDC Part-III परीक्षा 2025: छात्रों को शपथ-पत्र (Undertaking) जमा करना अनिवार्य:
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने TDC Part-III परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों का TDC Part-I अथवा TDC Part-II का परिणाम किसी कारणवश प्रकाशित नहीं हुआ है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक शपथ-पत्र (Undertaking) जमा करना अनिवार्य होगा।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना, 8 एवं 10 हजार के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
शपथ-पत्र की प्रक्रिया
- छात्रों को एक निर्धारित प्रारूप में Undertaking भरना होगा।
- इसमें छात्र/छात्रा को यह घोषणा करनी होगी कि यदि वे TDC Part-I अथवा Part-II की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होते हैं, तो उनकी TDC Part-III परीक्षा 2025 की पात्रता स्वतः रद्द कर दी जाएगी।
- यह शपथ-पत्र छात्र/छात्रा के स्वयं के हस्ताक्षर से होना चाहिए।
- शपथ-पत्र की एक प्रति संबंधित महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करानी होगी।
इसे भी पढ़े- बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2025 इंटर पास छात्राओं को ₹15,000 तक की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू
BRABU TDC Part-3 Centre List Download 2022-25 | PDF Download |
BRABU TDC Part-3 Exam Schedule 2022-25 Download | Click Here |
BRABU TDC Part-I एवं पार्ट 2 पेंडिंग रिजल्ट वाले छात्रों को शपथ-पत्र (Undertaking) जमा करना अनिवार्य | यहाँ से करे शपथ-पत्र (Undertaking) डाउनलोड |