मुजफ्फरपुर, 8 अगस्त 2025: BRABU UG 3rd Merit List 2025-29 Kab Jari hoga?: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट तैयार हो गई है। शुक्रवार यानी आज 8 अगस्त 2025 को इसे जारी कर दिया जाएगा। लिस्ट में 35,000 छात्रों के नाम हैं।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
11 से 17 अगस्त तक दिया जाएगा स्नातक थर्ड मेरिट लिस्ट का एडमिशन:
आपको बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया था, उन छात्रों के नाम भी BRABU UG 3rd Merit List 2025 में जोड़े गये हैं। इनके अलावा नये आवेदन करनेवाले छात्रों को भी जोड़ा गया है। 8989 नये छात्रों ने आवेदन किया है। छात्रों को 11 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 तक एडमिशन लेने का वक्त दिया जायेगा।
इसे भी पढ़े- बिहार बीएड एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, इस लिंक से करे Allotment Letter डाउनलोड
दर्जनभर कॉलेजों ने बिहार विश्विद्यालय को सीट बढ़ाने का दिया आवेदन:
दर्जनभर कॉलेजों ने बिहार विश्विद्यालय को सीट बढ़ाने का आवेदन दिया है। इन आवेदनों को लेकर गुरुवार को BRABU के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में देखा गया कि कुछ कॉलेजों में दूसरी मेरिट लिस्ट तक सीट नहीं भरी है तो कुछ कॉलेज में सीट की जरूरत है।
तय किया गया कि तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद सीट बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। पहलीबार और दूसरी बार संबद्धता वाले कॉलेजों को कितनी सीटें दी जायेंगी इसपर भी VC से आदेश ले लिया गया है।