BRABU Vocational Spot Admission 2025: 20 अगस्त तक बढ़ा वोकेशनल कोर्स में ऑनस्पॉट नामांकन, इस तिथि से वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

मुजफ्फरपुर, 3 अगस्त 2025: BRABU Vocational Course Spot Admission 2025: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) ने वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया Centralized (केंद्रिकृत) की गयी. 3 कोर्स को छोड़कर शेष में ऑनस्पॉट नामांकन चल रहा है. इसके लिए 20 अगस्त 2025 तक तिथि बढ़ी है.

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page

 

 

इसे भी पढ़े-BRABU TDC Part-3 Exam 2022-25 Kab Se hogi?: 30 कॉलेजों की लापरवाही से अटका स्नातक पार्ट-3 का परीक्षा, जाने क्या है मामला?

 

25 अगस्त बाद शुरू होगी वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं:

आपको बता दें कि MBA, MCA व PGDCA कोर्स में इक्का-दुक्का सीटें रिक्त रह गयी हैं. इसपर भी ऑनस्पॉट नामांकन लेंगे. कक्षाओं का संचालन शुरू करने को लेकर विवि ने कहा है कि 25 को दीक्षांत समारोह है. इसके बाद ही वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं शुरू हो पायेंगी कुछ कॉलेजों ने नामांकित छात्र-छात्राओं की Subsidiary Paper की कक्षाओं का संचालन शुरू भी कर दिया है.

 

इसे भी पढ़े-पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 व 2024 विषयवार रिक्त सीटों की सूची जारी, जाने कब होगी परीक्षा?

 

बीबीए-बीसीए व बीलिस को छोड़कर सभी कोर्स में खाली रह गयी सीटें:

अबतक कॉलेजों की ओर से विवि को भेजी रिपोर्ट के अनुसार BBA, BCA, BLIS व PGDCA, MBA व MCA कोर्स को छोड़कर शेष सभी कोर्स में काफी कम नामांकन हुआ है. एक तो सीट से कम छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. वहीं उत्तीर्ण होने के बाद जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित किया गया था. उनमें से भी काफी छात्र-छात्राएं टर्नअप नहीं हो सके.

 

20 अगस्त तक वोकेशनल कोर्स में स्पॉट एडमिशन:

ऐसे में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने इन कोर्स में एडमिशन के लिए 20 अगस्त 2025 तक तिथि विस्तारित की है. वोकेशनल कोर्स का संचालन सेल्फ फाइनेंस मोड में होता है. ऐसे में कम नामांकन होने की स्थिति में कक्षाओं का संचालन भी मुश्किल हो जायेगा.

 

निष्कर्ष:

छात्रों के लिए अभी भी अवसर खुला है। जो विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे 20 अगस्त 2025 तक ऑनस्पॉट नामांकन प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू करने की दिशा में प्रयासरत है।

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!