BRABU PhD Entrance Exam Date 2023, 2024 पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 व 2024 विषयवार रिक्त सीटों की सूची जारी, जाने कब होगी परीक्षा?

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

 

BRABU PAT Admission Total Seat 2023 & 2024: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PET) 2023 और 2024 के लिए 25 विषयों में कुल 891 सीटों पर एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विषयों के लिए सीटों की सूची जारी कर दी है।

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

 

इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू PAT 2023 व 2024 आवेदन में सुधार के लिए 10 अगस्त तक खुला रहेगा पोर्टल

 

मुख्य बिंदु:

  • हिंदी विषय में सर्वाधिक 283 सीटें उपलब्ध हैं।
  • समाजशास्त्र में सबसे कम केवल 1 सीट है।
  • परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जाएगी।
  • आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 10 अगस्त की मध्यरात्रि है।

 

BRABU Phd Admission (PAT) 2023 & 2024: विषयवार रिक्तियां

विषयसीटेंविषयसीटें
इतिहास15उर्दू90
कॉमर्स10रसायनशास्त्र30
मैनेजमेंट05बॉटनी12
पर्सियन13अर्थशास्त्र25
मनोविज्ञान36दर्शनशास्त्र80
भोजपुरी11अंग्रेजी35
हिंदी283गणित18
राजनीति विज्ञान59संस्कृत74
इलेक्ट्रॉनिक्स06होम साइंस08
जूलॉजी05समाजशास्त्र01
मैथिली24भूगोल07
भौतिकी14शिक्षा28
कंप्यूटर साइंस02
आवेदन में संशोधन का विकल्प
आपको बता PAT 2023 और 2024 के लिए आवेदन करने वालों को 10 अगस्त  2025 की मध्यरात्रि तक आवेदन में संशोधन का मौका दिया गया है। इसके लिए पोर्टल खोला गया है। छात्र अपनी जानकारी को सुधार कर सकेंगे।
 
सितंबर में होगी परीक्षा
आपको बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। PAT प्रवेश परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!