BRABU Phd Application Edit 2023, 2024: बीआरएबीयू PAT 2023 व 2024 आवेदन में सुधार के लिए 10 अगस्त तक खुला रहेगा पोर्टल

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
2 Min Read

 

मुजफ्फरपुर, 1 अगस्त 2025 | संवाददाता विशेष

BRABU PAT Edit Window: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने PAT (Pre Admission Test) 2023 और 2024 के अभ्यर्थियों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार (एडिट) करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है।

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel WhatsApp Channel 
 Facebook PageWhatsApp Group
 Twitter Page 

 

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जल्दी करे अप्लाई

 

PAT 2023, PAT 2024, आवेदन संशोधन मुख्य बिंदु

  • किनके लिए अवसर: PAT 2023 एवं PAT 2024 के सभी अभ्यर्थी।
  • संशोधन की आवश्यकता: आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधारने का अवसर।
  • एडिट विंडो की अवधि:
    शुरुआत: 06 अगस्त 2025
    अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025 (मध्यरात्रि 12 बजे तक)
  • पोर्टल की उपलब्धता: विश्वविद्यालय द्वारा संपादन हेतु पोर्टल खोला जाएगा।
  • अंतिम मौका: इसके बाद कोई भी संशोधन संभव नहीं होगा।

 

इसे भी पढ़े-आईबीपीएस ने निकाली क्लर्क 10277 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और एग्जाम पैटर्न

 

⚠️अभ्यर्थियों के लिए सुझाव:

  • आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक जांच लें।
  • गलतियों जैसे नाम, जन्मतिथि, श्रेणी आदि को तुरंत सुधारें।
  • तकनीकी बाधाओं से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले कार्य पूर्ण करें।
BRABU PAT Correction 2023 Click Here (6 अगस्त को पोर्टल खुलेगा) 
BRABU PAT Correction 2024Click Here (6 अगस्त को पोर्टल खुलेगा) 
Notification Download

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!