Bank Of Baroda Requrment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

 

Bank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न विभागों मे मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर जैसे ऊंचे पदों पर आवेदन शुरू किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार BOB के ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर 12 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़े-स्नातक 2nd मेरिट लिस्ट सत्र 2025-29 का जारी, यहां से करे PDF डाउनलोड 

 

BOB Vacancy 2025: पद की डिटेल्स

पद का नामवैकेंसी
मैनेजर- डिजिटल प्रोडक्ट07
सीनियर मैनेजर- डिजिटल प्रोडक्ट06
फायर सेफ्टी ऑफिसर14
मैनेजर-इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी04
सीनियर मैनेजर-इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी02
मैनेजर- स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेशन सिक्योरिटी02
सीनियर मैनेजर-स्टोरेज एडमिनिस्टेशन एंड बैकअप02

 

 

Manager, Senior Manager Qualification: योग्यता

मैनेजर, सीनियर मैनेजर:  उम्मीदवारों के पास फुल टाइम बी.ई/बीटेक कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशंस/ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए। 

मैनेजर के पद: 3 साल और सीनियर मैनेजर के लिए 06 साल संबंधित क्षेत्र में काम अनुभव होना भी जरूरी है।

फायर सेफ्टी ऑफिसर पोस्ट:  बी.ई/ग्रेजुएशन/फायर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट/बैचलर डिग्री आदि के साथ 1 साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

इसी तरह विभिन्न पदों पर अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। जिसकी जानकारी आप विस्तार से भर्ती के विस्तृत विज्ञापन से भी चेक कर सकते हैं

 

इसे भी पढ़े-Bihar Constable Vacancy 2025: बिहार पुलिस 12वीं पास 4361 ड्राइवर कॉन्स्टेबल की भर्ती, यहां करे अप्लाई

 

Bank Jobs 2025: एज लिमिट

न्यूनतम उम्र पदानुसार 22-30 वर्ष और अधिकतम उम्र 34- 40 वर्ष तय की गई है। आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

 

BOB Vacancy 2025: सैलरी

इन पदों पर सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को पद के मुताबिक अलग-अलग स्केल बेस्ड सैलरी मिलेगी।

 

BOB Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन टेस्ट, जीडी/इंटरव्यू आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

 

Read More BRABU Part-2 Spacial Practical Exam Schedule 2025: स्नातक पार्ट-2 स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल जारी,

 

BOB Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य/ईड्ब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 850 रुपये और एससी/एसटी/PWD/ESM/DESM/महिला अभ्यर्थियों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

 

How to Online Apply BOB Requrment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती फॉर्म कैसे भरें?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की इस बैंक सरकारी भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं।
  • अब Career Section में Current Opportunities पर जाएं।
  • यहां Recruitment of Human Resource On Regular Basis For Various Departments में Apply Online पर क्लिक करें।
  • अब आपको जिस पोस्ट पर अप्लाई करना है उसे सेलेक्ट करने के बाद Register पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यान से भर दें। फोटो, हस्ताक्षर आदि सही साइज में अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फीस सब्मिट कर दें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रख लें
Online Apply  Click Here 
Notification Click Here 
Official Website Click Here 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!