BRABU UG First Merit List 2025-29: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को अब 20 कॉलेजों में कम सीटों पर एडमिशन मिलेगा. पिछले सत्र (2024-28) में अस्थायी रूप से बढ़ायी गयी 56-56 सीटें3 इस बार वापस23 ले ली जायेंगी.
इसे भी पढ़े-स्नातक स्पेशल पार्ट टू परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे प्राप्त
नये सत्र से सीटों की संख्या 2023-27 बैच के अनुसार:
जिससे इन कॉलेजों में सीटों की संख्या पूर्ववत हो जायेगी. बिहार विश्विद्यालय ने पिछले सत्र में सिर्फ एक वर्ष के लिए हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल व जूलॉजी विषयों में 56-56 सीटें बढ़ाई थीं. अब नये सत्र से इन विषयों में भी सीटों की संख्या 2023-27 बैच के अनुसार ही तय की जायेगी. इससे अंगीभूत व संबद्ध, दोनों प्रकार के कॉलेजों में सीटों पर असर पड़ेगा.
बिहार विश्विद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि नये सत्र में होने वाले नामांकन से पहले सीटों की संख्या तय की जायेंगी. नामांकन की प्रक्रिया जून 2025तक चलेगी और जुलाई से नये सत्र की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. अब तक स्नातक में नामांकन के लिए 1 लाख 37 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
स्नातक की सीटें तय करने की प्रक्रिया शुरू
आपको बता दें कि नये सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले स्नातक की सीटें तय करने की कवायद BRA Bihar University स्तर पर शुरू कर दी गयी है. अगले दो दिनों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए सीटों की अंतिम संख्या निर्धारित कर दी जाएगी. वर्तमान में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 मई 2025 तक जारी है.
इसे भी पढ़े-स्नातक पार्ट-2 स्पेशल परीक्षा का सेंटर लिस्ट जारी, Pdf करे डाउनलोड
जून में स्नातक फर्स्ट मेरिट लिस्ट, जुलाई से कक्षाएं
आपको बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, सीटों की संख्या तय होते ही विश्वविद्यालय द्वारा BRABU UG 1st Merit List List 2025 जारी की जाएगी.
उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह यानी 5 या 6 जून 2025 में स्नातक फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बीआरएबीयू द्वारा 3 मेरिट लिस्ट जारी किए जाने की संभावना है. यदि इसके बाद भी सीटें रिक्त रहती हैं, तो BRABU UG Spot Admission 2025-29 का विकल्प भी दिया जाएगा.
BRABU UG Admission 2025-29 Online Apply: Click Here
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|