Bihar Shiksha Vibhag Bharti 2025: बिहार के शिक्षा विभाग में निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, ऐसे करे आवेदन

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
2 Min Read

 

Bihar Education Department BSHEC Recruitment 2025: बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (BSHEC) में Assistant, Accountant, Expert, Junior Technical समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थि BSHEC के आधिकारिक वेबसाइट https://bshec.co.in पर जाकर 28 मई 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं 

 

 

BSHEC Vacancy 2025 Form: पद की डिटेल्स

पद का नामवैकेंसीसैलरी
हायर एजुकेशन पॉलिसी एक्सपर्ट (Academic)0180,000
क्रय विशेषज्ञ (Procurement Expert)0150,000
तकनीकी सलाहकार (Civil)0144,000
कनिष्ठ तकनीकी सलाहकार (Civil)0135,000
अकाउंटेंट (Accountant)0235,000
असिस्टेंट (Assistant) 0125,000

 

BSHEC Accountant, Assistant Job Eligibility: शैक्षिक योग्यता

हायर एजुकेशन पॉलिसी एक्सपर्ट (Higher Education Policy Expert) : अभ्यर्थियों के पास साइंस/सोशल साइंस/पॉलिसी स्टडीज/एजुकेशन में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री चाहिए। 

प्रोसिक्योरमेंट एक्सपर्ट (Prosecurement Expert) : एमबीए/पीजीडीएम 60% अंकों से पास होना चाहिए।

टेक्निकल कंसल्टेंट (Technical Consultant) : बी.ई/बीटेक/एमई/एमटेक सिविल इंजीनियरिग में की होनी चाहिए। इसमें GATE को वरीयता दी जाएगी। 

जूनियर टेक्निकल कंसल्टेंट (Junior Technical Consultant) : सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। 

अकाउंटेंट (Accountant) : सीए और असिस्टेंट के लिए किसी भी विषय में बैचलर डिग्री चाहिए।

 

BSHEC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया 

आपको बता दें कि फॉर्म के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। Interview की तिथि और समय की जानकारी अभ्यर्थियों को Email के जरिए सूचित की जाएगी

 

Education Department Job 2025: फॉर्म कहां भेजें

  • बिहार सरकारी भर्ती में अभ्यर्थियों से ऑफलाइन फॉर्मेट में फॉर्म मांगे गए हैं। 
  • आवेदन पत्र का प्रारूप नोटिफिकेशन ही मौजूद है,
  •  जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  •  इसमें सभी डिटेल्स भरने के बाद, फोटो चिपकाने के बाद BSHEC को भेजना होगा। 

ऑफिस का पता है- ‘बिहार स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल (BSHEC), बुध मार्ग पटना- 800001’

Application Form  Download
Official Website  Click Here 
Telegram Channel  WhatsApp Channel

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!