BRABU Exam Calendar 2025-26: बीआरएबीयू में सत्र 2025-26 परीक्षा एवं रिजल्ट का कैलेंडर तैयार, देखे कौन एग्जाम कब?

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
6 Min Read

BRABU Exam Calendar 2025-26 PDF Download: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की ओर से शैक्षणिक सत्र 25-26 की परीक्षा का कैलेंडर (BRABU Exam Calendar 2025-26) तैयार कर लिया गया है. अगले एक वर्ष में बिहार विश्विद्यालय 88 परीक्षाएं करायेगा

 

BRABU NEWS डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

 

सभी परीक्षाओं एवं रिजल्ट के लिए संभावित माह का प्रस्ताव तैयार: 

आपको बता दें कि स्नातक, पीजी, बीएड, लॉ, वोकेशनल व प्राेफेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए संभावित माह का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसके परिणाम के लिए संभावित समय का भी जिक्र परीक्षा कैलेंडर (Bihar University Muzaffarpur Exam Calendar 2025-26) में किया गया है. इसी कैलेंडर के अनुसार BRA Bihar University, Muzaffarpur परीक्षाएं आयोजित करेगा.

आपको बता दें कि तय समय में रिजल्ट जारी करने की भी पूरी कोशिश होगी. Bihar University Muzaffarpur Exam Calendar 2025-26 राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग को भी भेजा गया है. कैलेंडर में जिन परीक्षाओं का जिक्र किया गया है, उनमें से कई परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. इनका रिजल्ट आना है. कुछ परीक्षाओं के बाद उनकी कॉपियों की जांच चल रही है.

 

        इसे भी पढ़े-स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं की खाते में 25k एवं 50k राशि आना शुरू, इस लिंक से करे चेक

 

जून 2025 में वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं:

आपको बता दें कि बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं जून 2025 में ली जायेंगी. इसके 2 महीने बाद अगस्त 2025 में रिजल्ट जारी करने का Dateline तय हुआ है. इसी प्रकार LLB & Pre-Law की परीक्षाएं नवंबर 2025 में ली जायेंगी. अगले वर्ष जनवरी 2026 में इसका रिजल्ट जारी होगा. 

 

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया:

आपको बता दें कि बिहार विश्विद्यालय, मुजफ्फरपुर के परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ( BRABU Controller of Examinations, Dr. Subalal Paswan) ने बताया कि कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने की योजना है. निर्धारित माह में हर हाल में रिजल्ट जारी हो सके इसके लिए पूरी कार्योजना तैयार की जा रही है.

 

 

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में 20 तक नामांकन:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की ओर से स्नातक सत्र 24-28 के फ़र्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट इसी महीने जारी किया गया है. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में 20 मई 2025 तक एडमिशन लेने की तिथि है. बिहार विश्विद्यालय की ओर से जारी कैलेंडर में स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा मई 2025 में ही प्रस्तावित है. 

ऐसे में इस शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन मुश्किल लग रहा है. आधा से अधिक May बीत चुका है. नामांकन के बाद 10 दिनों में फाॅर्म भराने से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने और परीक्षा का कार्यक्रम तय करना मुश्किल है.

 

इसे भी पढ़े-बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में निकाली बम्पर भर्ती, 12वीं से ग्रेजुएट्स पास तक करे अप्लाई

 

बीआरएबीयू परीक्षाओं की तिथि और रिजल्ट की संभावित तिथि (brabunews.com

परीक्षा का नाम व सत्रपरीक्षा की संभावित माह रिजल्ट जारी होने की तिथि 
स्नातक 2nd सेमेस्टर (2024-28)29 मई 202525 जुलाई 2025
पीजी 4th सेमेस्टर (2023-25)22 जुलाई 202510 सितंबर 2025
स्नातक पार्ट-3 (2022-25)जून 2025सितंबर 2025
बीबीए 6th सेमेस्टर (2022-25)जून 2025अगस्त 2025
बीसीए 6th सेमेस्टर (2022-25)जून 2025अगस्त 2025
बीबीए 4th सेमेस्टर (2023-26)जून 2025अगस्त 2025
 बीसीए  4th सेमेस्टर (2023-26)जून 2025अगस्त 2025
बीबीए 2nd सेमेस्टर (2024-27)जून 2025अगस्त 2025
बीसीए 2nd सेमेस्टर (2024-27)जून 2025अगस्त 2025
एमसीए 2nd सेमेस्टर (2024-27)जून 2025अगस्त 2025
एमसीए 4th सेमेस्टर (2023-26)जून 2025अगस्त 2025
एमसीए 6th सेमेस्टर (2022-25)जून 2025अगस्त 2025
एलएलबी 3rd वर्ष (2022-25)नवंबर 202531 जनवरी 2026
एलएलबी 2nd वर्ष (2023-26)नवंबर 202531 जनवरी 2026
एलएलबी 1st ईयर (2024-27)नवंबर 202531 जनवरी 2026
प्री लाॅ 5th ईयर (2020-25)नवंबर 202531 जनवरी 2026
प्री लाॅ 4th ईयर (2021-26)नवंबर 202531 जनवरी 2026
प्री लाॅ 3rd ईयर (2022-27)नवंबर 202531 जनवरी 2026
प्री लाॅ 2nd ईयर (2023-28)नवंबर 202531 जनवरी 2026
प्री लाॅ 1st ईयर (2024-29 ) नवंबर 202531 जनवरी 2026

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel  WhatsApp Channel
WhatsApp Group Facebook Page 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!