BRABU Latest News: बीआरएबीयू में MDDM, Muzaffarpur की पीजी की छात्रा की कॉपी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से गायब हो गई है। छात्रा सत्र 2020-22 की है। छात्रा ने पीजी के पेपर CC- 7 में कम नंबर आने के कारण RTI के तहत कॉपी मांगी थी।
इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल, जाने डिटेल्स
आरटीआई सेक्शन से मांगी मूल कॉपी, जवाब आया मूल कॉपी उसके पास मौजूद नहीं:
आपको बता दें कि छात्रा ने पीजी के पेपर CC- 7 में कम नंबर आने के कारण RTI के तहत कॉपी मांगी थी। कॉपी उसे Soft Copy के तहत दी गई। कॉपी में देखा गया कि कुछ प्रश्नों में नंबर नहीं जोड़े गये हैं।
इसके बाद छात्रा ने मूल कॉपी (Original Copy) मांगी, लेकिन मूल कॉपी देने से BRABU RTI Section ने इनकार कर दिया। जवाब में कहा कि मूल कॉपी उसके पास मौजूद नहीं है।
BRABU NEWS डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
एक या दो पेपर में फेल स्टूडेंट्स पीजी में ले सकेंगे रीएडमिशन,लास्ट डेट कल
बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट-2 की स्पेशल परीक्षा 2025 अगले आदेश तक स्थगित, जाने डिटेल्स
पीजी 1st सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फॉर्म भरने की संशोधित तिथि , यहां देखे लास्ट डेट..
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|