BRABU UG Admission 2025-29 Online Apply: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University, Muzaffarpur) में स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए अब तक 84 हजार 361 आवेदन आ चुके हैं। हालांकि, किस विषय में कितने आवेदन आए हैं यह जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
BRABU NEWS डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
- बड़ी लापरवाही: स्नातक के हजारों छात्र का गलत रोल नंबर BRABU किया जारी, छात्र काट रहे यूनिवर्सिटी का चक्कर
- पल्लवी श्रीवास्तव की रचनाएं “ऑपरेशन सिंदूर”
- इस सत्र के छात्रों से एक डिग्री का दो बार ले रहे फीस, BRABU परीक्षा विभाग का बड़ा खेल उजागर
15 मई तक स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि:
आपको बता दें कि बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 15 मई 2025 तक आवेदन लिए जाने हैं। 15 मई 2025 के बाद मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List Date 2025-29) जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्नातक में इस बार कई नए कॉलेजों में भी एडमिशन लिए जाएंगे।
BRABU UG Admission 2025-29 Online Apply: Click Here
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए Teligram Channel और WhatsApp Groups ज्वाइन करें!
|