IPPB Vacancy 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, जाने डिटेल्स 

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

IPPB Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में फॉर्म निकले हुए हैं। यहां चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर आवेदन लिए जा रहे हैं, इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर 18 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं 

 

 

IPPB Latest Vacancy 2025: पद की डिटेल्स

विभाग  पदवैकेंसी
कंप्लायंसचीफ कंप्लायंस ऑफिसर01
ऑपरेशंसचीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर01
इंटरनल ओम्बड्समैनइंटरनल ओम्बड्समैन01

 

 

Bank COO Eligibility: योग्यता

  • उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। CA/CS/MBA Finance/Post Graduate या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रेफरेंस दी जाएगी। 
  • अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 18 साल काम का अनुभव होना भी जरूरी है। चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के लिए भी ग्रेजुएट और 18 वर्ष का अनुभव मांगा गया है।
  • इंटरनल ओम्बड्समैन की पोस्ट पर ग्रेजुएट लेकिन शेड्यूल कमर्शियल बैंक/फाइनेंशनयल सेक्टर रेगुलरेट्री संस्थान से रिटायर्ड या डिप्टी जनरल मैनेजर के समकक्ष पद पर कार्यरत अभ्यर्थी आवेदन के योग्य हैं।
  • योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। 

 

Bank Jobs 2025: एज लिमिट

चीफ कंप्लायंस ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पदों पर अभ्यर्थियों की उम्र 38 से 55 वर्ष होनी चाहिए। 

वहीं इंटरनल ऑम्बड्समैन के लिए 65 वर्ष से अधिक आयु नहीं न। आयुसीमा/ योग्यता की गणना 1 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी।

 

 

IPPB Latest Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन आदि चरणों के आधार पर सेलेक्शन आधारित होगा। लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।

 

IPPB Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के दौरान 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अन्य पदों के लिए यह शुल्क 750 रुपये है।

 

IPPB Recruitment 2025: काम की अवधि

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यह पद कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर भर रहा है। चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के काम की अवधि 3 साल तक होगी। जो 2 साल के लिए आगे बढ़ाई जा सकती है। वहीं इंटरनल ओम्बड्समैन तीन सालों के लिए अप्वाइंट किए जाएंगे।

 

Online Apply  Click Here 
Notification  Click Here 
WhatsApp Channel Click Here 
WhatsApp Group  Click Here 
Teligram Channel  Click Here
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!