MP Apex Bank Recruitment 2024: एमपी एपेक्स बैंक में निकाली बंपर भर्ती, इस डेट तक करे अप्लाई 

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

MP Apex Bank Recruitment 2024: अपेक्स बैंक (एमपी राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) ने बैंक कैडर ऑफिसर, बैंकिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर 197 पदों पर भर्ती निकाली है। 

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार MP Apex Bank के आधिकारिक वेबसाइट apexbank.in पर जाकर 05 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Teligram Channel Click Here 

WhatsApp Channel Click Here 

 

 

MP Apex Bank Recruitment 2024 Qualification 

असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर: किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से B.E. (CS/IT)/B.Tech. (CS/IT) में प्रथम श्रेणी स्नातक/एम.एस.सी. (सीएस/ आईटी)/एम.सी.ए. में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर।

अनुभवः नेट एमवीसी, नेट कोर, एचटीएमएल, सीएसएस जावास्क्रिप्ट, एमएस-एसक्यूएल सर्वर 2019 और उससे ऊपर प्रोग्रामिंग कार्य का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव ।

असिस्टेंट मैनेजर: किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी स्नातक/ किसी भी विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर/सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से एमबीए।

बैंकिंग असिस्टेंट: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन व कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स।

 

       इसे भी पढ़े-भारतीय डाक ने 8वीं पास के लिए निकाली भर्ती, सैलरी 63 हजार से ज्यादा, महिलाओं के लिए निःशुल्क

 

MP Apex Bank Recruitment 2024 Age Limit 

आपको बता दें इस भर्ती के लिए ऐज लिमिट 18 से 35 साल होनी चाहिए। महिलाओं, SC/ST और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार 5 साल और 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

 

MP Apex Bank Recruitment 2024 Application Fees:

एससी एसटी व दिव्यांग 900 रुपये + 18 फीसदी जीएसटी अन्य वर्ग – 1200 रुपये + 18 फीसदी जीएसटी

 

 MP Apex Bank Recruitment 2024 Online Apply Process

  • सबसे पहले एमपी अपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट का पता है: https://apexbank.in/
  • वेबसाइट पर आपको ‘करियर’ या ‘रिक्रूटमेंट’ का सेक्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करें।
Online Apply  Link 1 Link 2
Official Notification  Link 1    Link 2
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!