BRABU UG 1st Semester Result Date 2024-28: स्नातक सत्र 2024-28 प्रथम सेमेस्टर रिजल्ट में हो सकती देरी, ये है वज़ह

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

BRABU UG 1st Semester Result Date 2024-28: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2024-28 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं कई जिलों के कलेक्शन सेंटर (Collection Centre) पर पड़ी हैं। MS College Motihari में बनाए गए कलेक्सन सेंटर से कापियां अब तक विश्वविद्यालय में नहीं पहुंची हैं। 

 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram ChannelClick Here 
WhatsApp Channel Click Here 
WhatsApp Group  Click Here 
Facebook Page  Click Here 

 

 

इस वज़ह से होगी स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर रिजल्ट में देरी:

पूर्वी चंपारण जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों से कापियों को प्राप्त कर एमएस कालेज मोतिहारी में ही रखा गया था। साथ ही, कुछ अन्य केंद्रों से भी कापी अब तक मुख्याल नहीं पहुंची है। इसका प्रभाव रिजल्ट पर पड़ना तय है। कापी नहीं पहुंचने के कारण सभी विषयों का कोडिंग कार्य पूरा नहीं किया जा सका है।

इससे एक साथ सभी विषयों का मूल्यांकन भी शुरू नहीं हो सका है। परीक्षा विभाग के स्तर से जारी आदेश के तहत अब तक केवल हिंदी की कापियों का ही मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ है। वहीं, अन्य विषयों की जांच भी शुरू नहीं हो सकी है। परीक्षा नियंत्रक डा. सुबालाल पासवान ने बताया कि अधिकतर कलेक्शन सेंटर से उत्तर पुस्तिकाएं मंगवाई जा चुकी हैं।

 

      इसे भी पढ़े-स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा रिजल्ट जारी,पेंडिंग रिजल्ट ऐसे होगा सुधार

 

चार जिलों में बनाए गए थे कलेक्शन सेंटर: 

प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद चार जिलों में कलेक्शन सेंटर बनाए गए थे। इसमें LN College Bhagwanpur, MJK College Bettiah, MS College Motihari और SRKG College Sitamarhi को केंद्र बनाया गया था। 

उल्लेखनीय है  कि स्नातक सत्र 2024-28 के तहत पिछले सत्र में नामांकित प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा पिछले महीने संपन्न हुई है। इसके बाद इसी सप्ताह से कापियां का मूल्यांकन शुरू हुआ है। परीक्षा में करीब 1.40 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

 

गुरुवार से अंग्रेजी की कापियों का मूल्यांकन शुरू:

हिंदी की उत्तर पुस्तिकाओं के बाद अब गुरुवार से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में अंग्रेजी की कापियों का मूल्यांकन शुरू होगा। परीक्षा नियंत्रक ने विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष समेत सभी अंगीभूत कालेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर अंग्रेजी के शिक्षकों को विभाग और महाविद्यालयों से रिलीव करने का अनुरोध किया है। कहा गया है कि सभी शिक्षक रिलीविंग के बाद मूल्यांकन केंद्र पर योगदान देंगे।

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!