BRABU Convocation Deemed Date: 9 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगी डिग्री, डीम्ड डेट राजभवन ने जारी किया 

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

BRABU Convocation Deemed Date 2024: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की ओर से दो सत्र 2021 और 2022 के छात्रों को राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद बिहार विश्वविद्यालय ने डीम्ड डेट जारी कर दिया है.

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Teligram Channel Click Here 
WhatsApp Channel Click Here 
WhatsApp Group Click Here 
Facebook Page Click Here 

 

 

 

9 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को दी जाएगी डिग्री:

आपको बता दें कि स्नातक, पीजी, वोकेशनल, प्रोफेशनल, बीएड और लॉ के 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अब डिग्री दे दी जाएगी इससे पहले 2020 तक उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री के लिए डीम्ड डेट जारी किया गया था

इसके बाद से दो सत्र के स्टूडेंट्स डिग्री के लिए इंतजार कर रहे थे. कई छात्र नौकरी में डिग्री की मांग किए जाने के बाद बिहार विश्वविद्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे थे. BRA Bihar University की ओर से राजभवन को पत्र भेजकर डीम्ड डेट की तिथि मांगी गयी थी. 

 

इसे भी पढ़े-14 अक्तूबर से होगी स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर मिड टर्म की परीक्षा, जाने एग्जाम सेंटर

 

3 अक्टूबर तय किया दो सत्र के छात्रों को डिग्री के लिए:

राजभवन की ओर से अक्टूबर 2023 तक विभिन्न कोर्स में उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स के लिए 03 अक्टूबर 2024 तय किया है. इस अवधि में स्नातक के दो सत्र 2021 और 2022 का परिणाम आया है. वहीं 2023 का परिणाम इस वर्ष जारी हुआ है. ऐसे में 2023 सत्र के स्टूडेंट्स को डिग्री के लिए इंतजार करना होगा.

 

बीआरएबीयू में आखिरी बार 2018 में हुआ था दीक्षांत समारोह:

बिहार विश्वविद्यालयों में सत्र पूरा होने पर दीक्षांत समारोह का आयोजन कर डिग्री दी जाती है. दीक्षांत समारोह नहीं होने की स्थिति में राजभवन की ओर से डीम्ड डेट जारी किया जाता है. डिग्री जारी करने में इसी तिथि का उल्लेख होता है. 

बिहार विश्वविद्यालय में आखिरी बार 2018 में दीक्षांत समारोह हुआ था. कोरोना काल में दो वर्षों तक प्रभावित रहा था. इसके बाद से विश्वविद्यालय सत्र नियमित करने में लगा रहा. अब बैकलॉग के लिए डीम्ड डेट जारी किया गया है. लाखों छात्रों को डीम्ड डेट का इंतजार था.

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!