Bihar Integrated B.Ed Result Out 2024: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड का रिजल्ट जारी, कुणाल टॉपर कश्यप ने किया टॉप,यहां से करे डाउनलोड 

RaushanKumar
3 Min Read

Bihar Integrated B.Ed Result Out 2024: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड का रिजल्ट मंगलवार शाम जारी किया। परीक्षा में कुणाल कश्यप ने टॉप किया है। उसे 120 अंकों में 90 अंक मिले हैं।

रिजल्ट जारी करने के दौरान रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण, प्रॉक्टर व राज्य नोडल अधिकारी प्रो विनय शंकर राय, यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे और डॉ. अमर बहादुर शुक्ला भी मौजूद थे।

तीन दिन में सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड तैयार किया:

कुलपति ने बताया कि तीन दिन में सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड तैयार किया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर 2024 को हुई थी। उन्होंने कहा कि अगले साल वह राज्यपाल से आग्रह करेंगे कि दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का मौका भी बीआरएबीयू को दें।

      इसे भी पढ़ेइन स्नातक पास छात्राओं के खाते में 25,000 कि राशि जारी, यहां से करे चेक

 

दूसरे स्थान पर माधुरी और तीसरे स्थान पर साक्षी रहीं:

पूरे राज्य में सबसे अधिक बीएड कॉलेज बीआरएबीयू में ही हैं। प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि पहले स्थान के अलावा दूसरे स्थान पर माधुरी कुमारी हैं। माधुरी को 87 अंक, तीसरे स्थान पर साक्षी प्रिया को 86 अंक,

चौथे स्थान पर प्रियांशु और सुमन कुमार को 85 अंक, पांचवें स्थान पर अवनी गुप्ता, सत्यम कुमार, निशांत कुमार, आलोक कुमार और मो नूर आलम हैं। सभी को 84 अंक मिले हैं। बीआरएबीयू ने पहली बार चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई है।

6642 में 2860 परीक्षार्थी रहे सफल:

कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि चार वर्षीय बीएड में 6642 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 2860 परीक्षार्थी पास हुए हैं। आरक्षित श्रेणी से 2652 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें 1594 पुरुष और 1058 महिलाएं हैं। सामन्य श्रेणी से 208 परीक्षार्थी पास हुए हैं,

इनमें 78 पुरुष और 130 महिलाएं हैं। कुलपति ने बताया कि परीक्षा में कुल 43 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। नोडल अफसर ने बताया कि दशहरा के बाद काउंसलिंग की तारीख जारी की जाएगी।

      इसे भी पढ़े-गूगल में इंटर्नशिप करने मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई

 

400 सीटों पर लिया जाएगा एडमिशन:

चार वर्षीय बीएड में 400 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। पूरे बिहार में चार वर्षीय बीएड के चार कॉलेज बीआरएबीयू में ही आते हैं

 कुलपति ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से साफ सुथरी हुई और रिजल्ट भी साफ सुथरा जारी किया गया है। अगर किसी छात्र को शिकायत है तो वह शिकायत कर सकता है।

Bihar Integrated B.Ed Result 2024 Download: Click Here 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!