BSPHCL Vacancy 2024: बिहार बिजली कंपनी भर्ती की वैकेंसी में बढ़ा दी गयी पदों की संख्या, 4000 पदों के लिए इस दिन से करें आवेदन

RaushanKumar
3 Min Read

 

BSPHCL Vacancy 2024: कुछ माह पहले बिहार की बिजली कंपनियों में निकली बड़ी भर्ती में पदों की संख्या में बंपर इजाफा कर दिया गया है। वैकेंसी की संख्या 2610 से बढ़ाकर 4016 कर दी गई है। इसके अलावा एक बार फिर इस भर्ती के लिए आवेदन की विंडो खुलने जा रही है।

इच्छुक अभ्यर्थी 4016 पदों के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जो पहले जून-जुलाई में आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से उसी पद के लिए आवेदन की जरूरत नहीं है। 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram Channel  Click Here 
WhatsApp Channel  Click Here 
WhatsApp Group  Click Here 

 

 

किस पद के लिए कितनी बढ़ी वैकेंसी

तकनीशियन ग्रेड थ्री- 2000 से बढ़कर 2156 पद हुए

विज्ञापन 05/2024)

योग्यता – 10वीं पास एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

कॉरेस्पांडेस क्लर्क – 150 से बढ़कर 806 पद हुए

 

(विज्ञापन 03/2024)

योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

कॉरेस्पांडेस क्लर्क – 150 से बढ़कर 806 पद हुए

 

(विज्ञापन 03/2024)

योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन ।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर अकाउंट्स क्लर्क – 300 पद से बढ़कर 740 हुए।

 

(विज्ञापन 04/2024)

योग्यता – कॉमर्स में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

स्टोर असिस्टेंट – 80 से बढ़कर 115 पद हुए

 

(विज्ञापन 03/2024)

योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ – 40 से बढ़कर 113 पद

 

 (विज्ञापन 02/2024 )

योग्यता – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ) 40 से कर 86 पद हुए 

 

(विज्ञापन 01/2024)

योग्यता – कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीए या बीटेक इ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग।

बीसी ईबीसी को पांच फीसदी अंकों की छूट। एससी एसटी को 10 फीसदी।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

 

चयन – लिखित परीक्षा।

मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

अनारक्षित – 40, बीसी के लिए 36.5, ईबीसी के लिए 34, एससी एसटी व महिलाओं के लिए 32।

 

आवेदन फीस –

जनरल, ईबीसी, बीसी – 1500 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग, सभी वर्गों की महिलाएं – 375 रुपये

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!